लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के तीखे तेवर अभी भी थमे नहीं हैं. चैंपियन ने एक बार फिर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को आड़े हाथों लिया है. फर्जी प्रमाण पत्र मामले को फिर उछालते हुए चैंपियन ने कहा कि पुलिस देशराज के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है वो सही नहीं है. विधायक कुंवर ने बताया कि वो सोमवार को पुलिस चार्जशीट के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे.
दरअसल, कुंवर प्रणव चैंपियन ने देशराज पर निशाना साधने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने कहा कि पर्याप्त सबूत देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होना दर्शाता है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पुलिस उनका बयान भी नहीं ले रही है. वहीं, सरकार भी आरोपी विधायक को संरक्षण दे रही है. चैंपियन ने कहा चाहे जो भी हो अगर आरोपी को संरक्षण दिया जाता है तो सरकार के खिलाफ भी वो आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सही कार्रवाई नहीं होती तो वो जून में होने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मामले को उठाएंगे और सोमवार को इस पुलिस चार्जशीट के खिलाफ हाई कोर्ट भी जाएंगे.
पढ़ें- पीएम मोदी के पहनावे पर जरा गौर करें, हिमाचल से है सीधा कनेक्शन
'देशराज विधायक की पत्नी वैजयंती पर लगना चाहिए गुंडा एक्ट'
खानपुर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैजयंती माला पर कई क्रिमनल केस हैं, जिसमें हत्या और धोखाधड़ी शामिल है. उन्होंने बताया कि जब किसी पर तीन से अधिक मुकदमे दर्ज होते हैं तो गुंडा एक्ट लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि वैजयंती महिला हैं इसलिए इसे गुंडी एक्ट भी कह सकते हैं. वहीं, कुंवर चैंपियन ने कहा कि झबरेड़ा विधायक कर्णवाल पर भी सहारनपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए इन पर भी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
चैंपियन ने सरकार पर निशाना साधने हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शान में कसीदे भी पढ़े. उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी प्रदेश में नहीं आया और उनके नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. साथ ही हरक सिंह रावत द्वारा अधिकारियों के खिलाफ दिए बयान को लेकर कहा कि प्रदेश के तमाम IAS, IPS और IFS अधिकारी ईमानदार हैं.