रुड़की: झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला और विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा अपनी ही पार्टी के नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र पर खूब बरसे. दोनों ने प्रेस वार्ता कर चेयरमैन पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया. साथ ही विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान किया.
दरअसल विधायक देशराज कर्णवाल और झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र के बीच चल रही खींचतान अब खुले रूप से सामने आ गयी है. विधायक की पत्नी वैजयंती माला और विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधायक द्वारा झबरेड़ा के लिए कई विकास कार्य पास करवाये गए, लेकिन झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने सभी कार्यों में अड़चन बनने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि मामले की शिकायत भाजपा हाईकमान से भी की गई है.
ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: मुख्यमंत्री ने कहा यह मामला पुराना है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करवाना चाहते थे, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ने उसमें इसलिए अड़चन डाली. क्योंकि नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई ने झबरेड़ा में निजी अस्पताल खोला है और अगर पीएचसी में सुविधाऐं हो गई तो उनके निजी अस्पताल को नुकसान होगा.
वहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कोविड काल में विधायक निधि से खर्च होने वाले एक करोड़ रुपए को नगर पंचायत अध्यक्ष अपने भाई के निजी अस्पताल में खर्च करने का दबाब बना रहे थे, लेकिन जब विधायक नहीं माने तो उन्होंने कुछ लोगों को आगे लाकर भक्तोवाली में गाली गलौज करवाई और अब आरोपियों को पनाह दे रहे है.
उन्होंने कहा कि विधायक की बढ़ती लोकप्रियता के कारण झबरेड़ा पंचायत अध्यक्ष और उनके पिता बौखलाए हुए हैं. विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने कहा कि निजी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने के मामले में झबरेड़ा क्षेत्र के जिस व्यक्ति द्वारा लगाया गया है, उस व्यक्ति को अधूरा ज्ञान है.
निजी अस्पताल में जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं, वह उनके और विधायक द्वारा निजी खर्च से दिए गए थे. विधायक निधि से 60 सिलेंडर विधानसभा क्षेत्र की तीन सीएचसी को दिए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति यह सिद्ध कर दे कि निजी अस्पताल में दिए गए सिलेंडर में विधायक निधि से सिलेंडर दिए गए हैं, तो वह उसे एक करोड़ रुपए देंगे.