हरिद्वारः बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक छात्रावास में एक नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने छात्रावास के एक टीचर पर ही दो महीने तक कुकर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र की आपबीती का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मासूम के साथ दरिंदगी का मामला तब सामने आया जब अनाथ छात्र का एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो के मुताबिक, छात्र ने अपने ऊपर हुए हैवानियत को बताया है. साथ ही कहा कि उसके साथ टीचर ने कई बार अवमानवीय कृत्य किया है.
उधर, छात्रावास में पढ़ने वाले एक अन्य बच्चे की मां के साथ भी बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने बताया कि इस टीचर ने उसके साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की थी. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि टीचर ने बच्चों का टूर ले जाने के बहाने उसे ऋषिकेश बुलाया था. जहां पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया था, लेकिन वो किसी तरह से चंगुल से छूटकर भागी थी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: पन्नी में मिले 10 साल की बच्ची के शव के टुकड़े, तीन दिन से थी लापता
आरोप है कि कथित आरोपी टीचर ने उसके बच्चे को बेवजह कई बार बुरी तरह पीटा. बच्चे के शिकायत करने पर महिला ने स्कूल में जाकर प्रबंधन से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने डीजीपी को भी पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजेपी मंडल महामंत्री मनीष गुप्ता का कहना है कि बीते 12 तारीख को एक बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब फिर एक और मामला सामने आया है. इस छात्रावास से 6 बच्चों को निकाला गया है. साथ ही कहा कि पुलिस को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, छात्रावास के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले पर मुकदमा दर्ज हो गया है. साथ ही कहा कि पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले पर टीचर दोषी पाया जाता है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करें. उधर, पुलिस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.