ETV Bharat / state

सामाजिक संस्था ने लक्सर-रुड़की सड़क निर्माण के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति ने खस्ताहाल लक्सर-रुड़की मुख्य मार्ग को शीघ्र बनवाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

laksar
SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:58 PM IST

लक्सर: सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति ने खस्ताहाल लक्सर-रुड़की मुख्य मार्ग को शीघ्र बनवाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस बाबत पीएम मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा गया है.

समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने कहा कि लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब है. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हुए हैं. लक्सर से रुड़की की दूरी सिर्फ 22 किलोमीटर की है. इस सफर को पूरा करने में 2 घंटे का समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए जो बजट आवंटित हुआ था, उसका बजट भी लैप्स होना भारी चूक है. यह जिन अधिकारियों के कारण हुआ है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए.

पढ़ें: नैनी झील हुआ रिचार्ज, जलस्तर 11 फीट पहुंचने पर खोले गए गेट

समिति द्वारा कहा गया कि उक्त मार्ग सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है. परंतु इस मार्ग की ओर किसी का ध्यान नहीं है. सरकार को जनहित में तुरंत संज्ञान लेकर मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाना चाहिए. वहीं, इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति के द्वारा लक्सर-रुड़की मार्ग खस्ता हालत को देखते हुए जल्द बनवाए जाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है.

लक्सर: सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति ने खस्ताहाल लक्सर-रुड़की मुख्य मार्ग को शीघ्र बनवाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस बाबत पीएम मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा गया है.

समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने कहा कि लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब है. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हुए हैं. लक्सर से रुड़की की दूरी सिर्फ 22 किलोमीटर की है. इस सफर को पूरा करने में 2 घंटे का समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए जो बजट आवंटित हुआ था, उसका बजट भी लैप्स होना भारी चूक है. यह जिन अधिकारियों के कारण हुआ है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए.

पढ़ें: नैनी झील हुआ रिचार्ज, जलस्तर 11 फीट पहुंचने पर खोले गए गेट

समिति द्वारा कहा गया कि उक्त मार्ग सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है. परंतु इस मार्ग की ओर किसी का ध्यान नहीं है. सरकार को जनहित में तुरंत संज्ञान लेकर मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाना चाहिए. वहीं, इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति के द्वारा लक्सर-रुड़की मार्ग खस्ता हालत को देखते हुए जल्द बनवाए जाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.