लक्सर: नगर में राशन विक्रेता और सभासदों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति के सभापति ने जानकारी ली. इस दौरान कार्ड धारकों ने राशन विक्रेता पर अभद्र व्यवहार करने और वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. जिसके बाद बुधवार को लक्सर पहुंचे समिति सभापति ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही दो दिनों में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति की वार्ड संख्या 4 में राशन की दुकान पर राशन विक्रेता और सभासदों के बीच विवाद हो गया था. बुधवार को सहकारी समिति के सभापति विकास तिवारी अन्य पदाधिकारियों के साथ लक्सर पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों से मामले की जानकारी ली. इसी दौरान राशन कार्ड धारक भी मौके पर आ गए और मामले की शिकायत सहकारी समिति के सभापति से की.
कार्ड धारकों ने बताया कि राशन डीलर वितरण में गड़बड़ी कर कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करते हैं. वहीं, इस मामले में पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जीरो टॉलरेंसः मत्स्य विभाग के अफसरों ने खूब डकारा सरकारी खजाना, 'पानी' में पीएमओ के आदेश
वहीं, इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में राशन की जो दुकान है, वो किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसे बीते 15 साल से ठेके पर पंकज बंसल चलाता आ रहा है. जिसके व्यवहार के बारे कई लोगों ने पहले भी शिकायत की है. साथ ही इस प्रकरण को कई आला अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया जा चुका है.
समिति सभापति विकास तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने राशन विक्रेता के द्वारा दुर्व्यवहार करने और दुकान का संचालन किसी अन्य व्यक्ति से कराए जाने की शिकायतें मिली हैं. प्रकरण की जांच के लिए समिति के उपसभापति शंकर शर्मा, निदेशक संगीता गिरी और महेश शर्मा की एक 3 सदस्य समिति का गठन किया गया है. समिति को 2 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.