हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने हरिद्वार सीसीआर में मेला अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें गढ़वाल आयुक्त ने तमाम अधिकारियों को कुंभ मेले में होने वाले स्थायी और अस्थायी कार्य को समय से पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन के कहा कि कुंभ मेले में जो स्थायी कार्य होने हैं उन्हें लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. कुंभ मेले के लिए स्थायी कार्य को लेकर सभी विभाग द्वारा 900 से 1000 करोड़ के बजट की डिमांड की गई है. जिसके लिए तमाम विभागों को पूरा स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. स्टीमेट बनने के बाद शासन से बजट की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एडीबी टीम ने जमरानी बांध क्षेत्र का किया निरीक्षण, जल्द शुरू हो सकता है परियोजना पर काम
बता दें कि बैठक में कुंभ मेले में सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित तमाम मेला अधिकारी मौजूद रहे.