हरिद्वार: कोविड-19 के चलते हुए लॉकडॉउन में गरीब और असाहय लोगों की मदद में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जुटी हुई हैं. इन्हीं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक का मुख्य उद्देश्य पूरे शहर में गरीब और असाहय लोगों को बांटे जाने वाले खाद्य पैकेट और राशन किट के वितरण को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करना था. इस दौरान सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को भी रखा. एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो वे प्रशासन की ओर से समाज हित में कार्य कर रही विभिन्न छोटी बड़ी सामाजिक संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना: अल्मोड़ा में दिव्यांग का 'महादान', DM बोले- सहयोग प्रेरणादायक
उन्होंने बताया कि शहर भर में गरीब और असहाय लोगों की सेवा में विभिन्न लोग और संस्थाए जुटी हुई हैं. ऐसे में हर जरूरतमंद तक पहुंचने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि कि ऐसे प्रयास किए जाएंगे की हर जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके.