हरिद्वार: देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है. उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना का एक और मामला सामने आया था. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है, हालांकि इनमें 36 लोग सही भी हो चुके हैं. ऐसी परिस्थितियों में शासन-प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. इसीलिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरिद्वार इकाई और जीआरपी के प्रयासों से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगाए गए इस मेडिकल कैम्प में स्टेशन परिसर में अवैध रूप से रह रहे घुमंतू लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई.
पढ़ें- शराब माफिया पर नकेल कसने में नाकाम आबकारी विभाग
अधिकारियों के अनुसार इन लोगों को राशन, भोजन और तमाम जरूरी मदद देने के लिए तो तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं लेकिन इनके स्वास्थ्य की जांच बहुत जरूरी है. लिहाजा इस तरह के कदम उठाए गए हैं.
इस मेडिकल कैंप में रेलवे के कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. अधिकारियों के अनुसार हरिद्वार के दूसरे क्षेत्रों में भी सड़क किनारे रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी जिससे कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.