ETV Bharat / state

हरिद्वार में कैंप कार्यालय की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचीं मेयर अनीता शर्मा - Haridwar Ceiling News

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा उस वक्त बाल-बाल बच गईं, जब नगर निगम कैंप कार्यालय की सीलिंग गिर गई. मेयर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्रचार किया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

Haridwar Mayor Anita Sharma
Haridwar Mayor Anita Sharma
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:48 PM IST

Updated : May 13, 2021, 6:30 PM IST

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार कितना खस्ताहाल हाल है, इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. जब हरिद्वार मेयर कैंप कार्यालय की सीलिंग भरभरा कर नीचे गिर गई और वह भी हरिद्वार में अनीता शर्मा के ऑफिस की. मेयर अनीता शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गईं.

बाल-बाल बचीं मेयर अनीता शर्मा

मेयर अनीता शर्मा अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर ऑफिस में जैसे ही बैठीं तभी सीलिंग अचानक नीचे आ गई. इस हादसे में अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं आई है. हरिद्वार नगर निगम की तमाम इमारतें खस्ताहाल हालत में हैं. उनमें जान जोखिम में डालकर नगर निगम के कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं. उसके बावजूद भी इन इमारतों की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं किया गया.

अधिकारियों को कई बार लिखा लेटर- मेयर

लेटर लिखे के बाद भी नहीं हुई सुनवाई- मेयर

इस मामले में मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि साल 2018 में कैंप कार्यालय की मरम्मत का कार्य कराया गया था. मगर इस बिल्डिंग को नए सिरे से नहीं बनाया गया. इसी कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में वो खुद बाल-बाल बची हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम की तमाम बिल्डिंगों की हालत खस्ता है. वह कभी भी गिर सकती हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार लेटर भी लिखे गए हैं, मगर आज तक इन खस्ताहाल इमारतों को नहीं बनवाया जा रहा है.

पढ़ें- त्रिवेंद्र के 'दार्शनिक ज्ञान' ने कराई फजीहत, कहा- कोरोना एक प्राणी, उसे भी जीने का हक

बता दें, हरिद्वार नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर ही मेयर का कैंप कार्यालय है. मेयर अनीता शर्मा आज जब अपने कार्यालय पर पहुंचीं, उसी वक्त यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में मेयर अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं लगी. मगर इस हादसे ने नगर निगम की खस्ता हालत बयां कर दी है.

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार कितना खस्ताहाल हाल है, इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. जब हरिद्वार मेयर कैंप कार्यालय की सीलिंग भरभरा कर नीचे गिर गई और वह भी हरिद्वार में अनीता शर्मा के ऑफिस की. मेयर अनीता शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गईं.

बाल-बाल बचीं मेयर अनीता शर्मा

मेयर अनीता शर्मा अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर ऑफिस में जैसे ही बैठीं तभी सीलिंग अचानक नीचे आ गई. इस हादसे में अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं आई है. हरिद्वार नगर निगम की तमाम इमारतें खस्ताहाल हालत में हैं. उनमें जान जोखिम में डालकर नगर निगम के कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं. उसके बावजूद भी इन इमारतों की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं किया गया.

अधिकारियों को कई बार लिखा लेटर- मेयर

लेटर लिखे के बाद भी नहीं हुई सुनवाई- मेयर

इस मामले में मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि साल 2018 में कैंप कार्यालय की मरम्मत का कार्य कराया गया था. मगर इस बिल्डिंग को नए सिरे से नहीं बनाया गया. इसी कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में वो खुद बाल-बाल बची हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम की तमाम बिल्डिंगों की हालत खस्ता है. वह कभी भी गिर सकती हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार लेटर भी लिखे गए हैं, मगर आज तक इन खस्ताहाल इमारतों को नहीं बनवाया जा रहा है.

पढ़ें- त्रिवेंद्र के 'दार्शनिक ज्ञान' ने कराई फजीहत, कहा- कोरोना एक प्राणी, उसे भी जीने का हक

बता दें, हरिद्वार नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर ही मेयर का कैंप कार्यालय है. मेयर अनीता शर्मा आज जब अपने कार्यालय पर पहुंचीं, उसी वक्त यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में मेयर अनीता शर्मा को कोई चोट नहीं लगी. मगर इस हादसे ने नगर निगम की खस्ता हालत बयां कर दी है.

Last Updated : May 13, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.