रुड़की: पिरान कलियर में पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है. हादसे में 5 मजदूरों के झुलसने की खबर है. पांच घायलों में से दो की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई है. दमकल विभाग की टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के पिरान कलियर के रिहायशी इलाके में पटाखों का गोदाम खोला गया था. पिरान कलियर थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी की यह घटना है. पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत राहत टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो लोगो के शव बरामद किये गये.
पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सूचना पर तत्काल रेस्क्यू किया गया. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो घायल हैं. उन्होंने बताया अभी ये जानकारी जुटाई जा रही है कि फैक्ट्री चलाने की अनुमति सम्बंधित विभाग से ली गई थी या नहीं.
पढ़ें- PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश
वहीं, सीएफओ हरिद्वारा नरेंद्र कुंवर ने बताया कि सूचना पर तत्काल अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ वो समय लंच का था, इसलिए अधिकतर लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे. तब फैक्ट्री के अंदर चार लोग ही मौजूद थे