लक्सर: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होते ही उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है, जिसमें अब राज्य सरकार ने मंगलवार से बाजार खुलने की अनुमति भी दे दी है, इसी के तहत हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में 2 महीने बाद बाजारों को प्रशासन की तरफ से अब खुलवा दिया गया है. दुकानदार से लेकर आम लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, लगभग 2 महीने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने लक्सर का बाजार खोलने कि अनुमति दे दी है. बाजार खुलने से जहां दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. वहीं, मंगलवार को बाजार खुलते ही ग्राहकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है, खास बात यह की ईद का त्योहार नजदीक आ रहा है, जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों बाजार खुलने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और साथ ही ईद के लिए खरीदारी भी कर रहे हैं.
पढ़े- उत्तराखंड: वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा
वहीं, दुकानदारों ने कहा कि लगभग 2 महीने के बाद आज दुकानें खुली हैं, जिनके खुलने से काफी राहत मिली है, क्योंकि जो छोटे दुकानदार हैं, उनकी जमा पूंजी इस लॉकडाउन के दौरान खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब बाजार खुला है तो उनकी सभी समस्याएं अब दूर हो जाएंगी.
पढ़े- उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें
व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा का कहना है कि हमारा हरिद्वार जिला ग्रीन जोन में शामिल हो चुका है, इसलिए आज बाजार खुला है और सभी लोगों से विनती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही ना करें क्योंकि ग्रीन जोन से रेड जोन आने में हमारी मेन भूमिका रहेगी.