हरिद्वार/लक्सर/मसूरी: सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद आज लगभग डेढ़ माह बाद बाजार खोले गये. जिसके बाद आज पहले दिन बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिली. इस दौरान व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक दिखाई दी. व्यापारियों ने सरकार का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा सरकार बाजार खोलने के साथ-साथ चार धाम यात्रा खोले जाने पर भी विचार करें. जिससे मायूस व्यापारियों को और राहत मिल सके.
हरिद्वार के बाजारों में चहल-पहल
सरकार की ओर से कोविड कर्फ़्यू में ढील देते हुए सभी दुकानों को सुबह 8 से 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. सरकार की इस राहत के बाद हरिद्वार के बाजारों में आज कई दिनों बाद खासी चहल-पहल नजर आ रही है. हर की पैड़ी और उसके आसपास के बाजारों में लोग दुकानों पर खरीदारी करते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें- देहरादून में 20 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
दुकानदारों का कहना है कि आंशिक राहत से व्यापारियों को कोई फायदा नहीं मिलेगा. सरकार को रोजाना दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए. हरिद्वार का पूरा व्यापार तीर्थ यात्रियों पर निर्भर है. अगर यात्री हरिद्वार नहीं पहुंचेंगे तो बाजार खोलने का व्यापारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.
चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग
हरिद्वार के व्यापारी और व्यापार मंडलों ने इस मौके पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है. व्यापारियों ने कहा कोरोना कर्फ्यू के कारण वे भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके थे. सरकार के इस फैसले के फैसले के बाद उन्हें थोड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा सरकार जल्द ही बाजार को पूरे हफ्ते खोले जाने की अनुमति प्रदान करें. साथ ही हरिद्वार के व्यापारियों ने कहा प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा को भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रारंभ कर देना चाहिए.
पढ़ें- पढ़ें- कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल देहरादून से गिरफ्तार, हत्या के हैं 15 से ज्यादा मुकदमे
सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग
लक्सर नगर व्यापार मंडल ने आज अधिशासी अधिकारी के माध्यम से नगर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा. व्यापारियों ने कर्फ्यू के दौरान सभी माह का बिजली, पानी का बिल गृह कर समेत सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग की है. व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जूझते व्यापारियों की आमदनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है.
कई व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. व्यापारियों ने नगरपालिकाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि उनका बिजली व पानी का बिल माफ किया जाए. साथ ही सभी टैक्स माफ की जाए और व्यापारी को आर्थिक पैकेज दिया जाए.
पढ़ें- परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, 5 राज्यों ने हासिल किया A++
पर्यटन नगरी में लौटने लगी रौनक
कोरेाना संक्रमण के धीरे धीरे कम होने के बाद सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बाद पर्यटन नगरी में रौनक लौटने लगी है. हालांकि अभी पर्यटक काफी कम संख्या में आ रहे हैं. लेकिन बाजार खुलने पर रौनक नजर आने लगी है. इससे पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जून के अंत तक मसूरी में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आ जाएगा.
पढ़ें- STF ने 250 करोड़ की देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी का किया खुलासा, मुख्य सरगना नोएडा से अरेस्ट
मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है कि सप्ताह में तीन दिन बाजार शाम पांच बजे तक खुलेगा. इससे जो पर्यटक मसूरी आये हैं उन्हें थोड़ा बाहर निकलने का अवसर मिलेगा.
वहीं होटल सहित पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों में अच्छी फीलिंग आ रही है. उन्होंने सरकार से मांग है कि अब मसूरी आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने को न कहा जाए. क्योंकि मसूरी का पर्यटन एनसीआर पर निर्भर है. यहां गुडगांव, नोएडा, दिल्ली आदि से अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं.