ETV Bharat / state

मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर, हादसे में 26 लोग जख्मी - मंगलौर में मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटा

cylinder explosion
सिलेंडर फटा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 8:20 PM IST

14:00 November 07

रुड़की के मंगलौर में मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से 26 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है.

मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा.

रुड़कीः मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर मिठाई की दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हो गया. सिलेंडर के विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई है. हादसे में दुकान में बैठे करीब 26 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, कई राहगीर को चोटें भी आई हैं. हादसा करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ, जब दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा थी.

एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के मुताबिक हादसे में 26 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें 8 की स्थिति गंभीर है. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना भयानक था कि राहगीरों को भी चोटें आई हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.

हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जांच पड़ताल पुलिस की एक्सपर्ट टीम द्वारा चल रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी, डीएम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव दल के साथ गंभीर रूप से घायल लोगों को रुड़की, ऋषिकेश एम्स उपचार के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

मंगलौर में गैस सिलेंडर फटने की गंभीर सूचना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को मिलने के बाद तत्काल ATS और FSL टीम को हादसे की जांच पड़ताल में लगा दिया गया है. वहीं, कुछ घायलों को देहरादून भी रेफर किया गया है और कुछ घायलों का स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है. 

हादसे की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका को देखते हुए SDRF की 15 सदस्यीय टीम मौके पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है. मलबे को एडीआरएफ हाईटेक उपकरणों से हटाकर लोगों की तलाश कर रही है.

14:00 November 07

रुड़की के मंगलौर में मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से 26 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है.

मंगलौर में मिठाई की दुकान में फटा.

रुड़कीः मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर मिठाई की दुकान में सिलेंडर में विस्फोट हो गया. सिलेंडर के विस्फोट में पूरी दुकान ढह गई है. हादसे में दुकान में बैठे करीब 26 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, कई राहगीर को चोटें भी आई हैं. हादसा करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ, जब दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा थी.

एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के मुताबिक हादसे में 26 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें 8 की स्थिति गंभीर है. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना भयानक था कि राहगीरों को भी चोटें आई हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.

हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जांच पड़ताल पुलिस की एक्सपर्ट टीम द्वारा चल रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी, डीएम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव दल के साथ गंभीर रूप से घायल लोगों को रुड़की, ऋषिकेश एम्स उपचार के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

मंगलौर में गैस सिलेंडर फटने की गंभीर सूचना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को मिलने के बाद तत्काल ATS और FSL टीम को हादसे की जांच पड़ताल में लगा दिया गया है. वहीं, कुछ घायलों को देहरादून भी रेफर किया गया है और कुछ घायलों का स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है. 

हादसे की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका को देखते हुए SDRF की 15 सदस्यीय टीम मौके पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है. मलबे को एडीआरएफ हाईटेक उपकरणों से हटाकर लोगों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.