हरिद्वार: लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा की वजह से हरिद्वार के किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. दरअसल बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की वजह से लाखों रुपए की आम की बागवानी बर्बाद हो गई है. हरिद्वार में आम का व्यापार करने वाले किसानों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से किसान पहले ही परेशान थे. इसके बाद बारिश, ओलावृष्टि और तूफान ने किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया है. हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश और तूफान की वजह से आम के बागान बर्बाद हो गए हैं. किसानों का कहना है कि दो बार तूफान आने की वजह से पेड़ों पर लगे आम टूट कर गिर गए. यह आम मार्केट में नहीं बिक सकते हैं. इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें- मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनको नुकसान का मुआवजा दिया जाए. अब देखना होगा कि सरकार कब तक इन किसानों को राहत देती है, जिससे इनके मुरझाए हुए चेहरों पर रौनक आ सके.