ETV Bharat / state

रुड़की में ससुराल गए शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Man who went to in laws house died

रुड़की में ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious death of young man in in laws house) हो गई. जबकि युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:10 PM IST

रुड़की: रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव स्थित ससुराल गए कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ गांव निवासी 28 वर्षीय मोनू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. वहीं, मोनू के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. मोनू की शादी पांच साल पहले मुंडलाना की एक युवती के साथ हुई थी. मोनू की दो बच्चियां भी हैं.

घटना के मुताबिक, मोनू सोमवार रात मुंडलाना गांव में अपने ससुराल गया था, जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत (Suspicious death of youth in Mundlana village) हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मोनू के ससुराल वाले मोनू के घर पहुंचे थे, जो मोनू की पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहते थे. सोमवार सुबह मोनू ने अपनी पत्नी को मुंडलाना जाने से मना कर दिया और इसके बाद मोनू काम पर चला गया. शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी. इसके बाद जानकारी मिली कि मोनू की पत्नी अपने मायके मुडलाना चली गई है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

इसके बाद मोनू पत्नी को लेने ससुराल मुंडलाना चला गया. लेकिन वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. मोनू के परिजनों ने मोनू की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

रुड़की: रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव स्थित ससुराल गए कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ गांव निवासी 28 वर्षीय मोनू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. वहीं, मोनू के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. मोनू की शादी पांच साल पहले मुंडलाना की एक युवती के साथ हुई थी. मोनू की दो बच्चियां भी हैं.

घटना के मुताबिक, मोनू सोमवार रात मुंडलाना गांव में अपने ससुराल गया था, जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत (Suspicious death of youth in Mundlana village) हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मोनू के ससुराल वाले मोनू के घर पहुंचे थे, जो मोनू की पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहते थे. सोमवार सुबह मोनू ने अपनी पत्नी को मुंडलाना जाने से मना कर दिया और इसके बाद मोनू काम पर चला गया. शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी. इसके बाद जानकारी मिली कि मोनू की पत्नी अपने मायके मुडलाना चली गई है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

इसके बाद मोनू पत्नी को लेने ससुराल मुंडलाना चला गया. लेकिन वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. मोनू के परिजनों ने मोनू की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.