ETV Bharat / state

Old Man Murder: शराब के नशे में भिड़े दो बुजुर्ग दोस्त, एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट डाला - man kills elderly friend

लक्सर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब पीकर दोनों दोस्तों में मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद पास रखी कुल्हाड़ी से एक दोस्त ने अपने दोस्त की ही हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:10 PM IST

लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव में एक बुजुर्ग की हत्या से सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के दोस्त ने ही कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दोनों की थी आपस में दोस्ती: प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी गांव निवासी नरेंद्र (50) और धर्मपाल बीती शाम गंगा पार शराब पीने गए थे. शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर आरोपी धर्मपाल ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से नरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा.
पढ़ें-Haridwar Crime: हरिद्वार में नाले से मिली महिला की लाश की हुई पहचान, लिव इन में रह रहा युवक फरार

हत्याकांड से गांव में दहशत: वहीं इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कबूलपुरी रायघटी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं. अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव में एक बुजुर्ग की हत्या से सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के दोस्त ने ही कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दोनों की थी आपस में दोस्ती: प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी गांव निवासी नरेंद्र (50) और धर्मपाल बीती शाम गंगा पार शराब पीने गए थे. शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर आरोपी धर्मपाल ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से नरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा.
पढ़ें-Haridwar Crime: हरिद्वार में नाले से मिली महिला की लाश की हुई पहचान, लिव इन में रह रहा युवक फरार

हत्याकांड से गांव में दहशत: वहीं इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कबूलपुरी रायघटी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं. अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.