रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है. 25 साल के व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम अंकित था. अंकित की शादी पांच साल पहले ही हुई थी.
जानकारी के मुताबिक सुनहरा गांव निवासी अंकित (25) का मंगलवार को अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. इसी बात से नाराज अंकित ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन तत्काल उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- रुड़की की पिरान कलियर दरगाह से 4 साल की बच्ची अगवा, महिला पर लगा है आरोप
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि अंकित की शादी करीब 5 साल पहले ही मंगलौर के गदरजुडड़ा गांव में हुई थी. अंकित का तीन साल का बेटा भी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.