हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में हीरो कंपनी की कैंटीन में चाय पीने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. जिसमें कंपनी के ही कुछ युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से पीटा. मामला 5 फरवरी का बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं अन्य युवकों की पहचान की जा रही है.
सिडकुल थाना क्षेत्र में हीरो कंपनी में काम करने वाले लक्सर निवासी भीम और नितिन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंपनी में ही काम करने वाले हरियाणा निवासी रवि को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बड़ी बेरहमी से पीटा. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस बेरहमी से युवक को पीटा जा रहा है. साथ ही देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों की भीड़ केवल तमाशबीन बनी रही.
पढ़ें- चमोली आपदा: अपनों का शव नहीं मिला तो पुतले जलाकर किया अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सिडकुल थाना इंचार्ज लखपत बुटोला का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 5 तारीख का है. इसमें हीरो कंपनी में काम करने वाले लक्सर निवासी भीम और नितिन का कंपनी की कैंटीन में चाय पीने को लेकर कंपनी में ही कार्य करने वाले रवि से कहासुनी हो गई थी.
पढ़ें- सेंट्रल वाटर कमीशन की रिपोर्ट में खुलासा, नदी तल तीन से 15 मीटर तक ऊपर उठा
जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंपनी के बाहर सड़क पर रवि को लाठी-डंडो से पीटा. मामले में आरोपी भीम और नितिन के साथ कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है.