हरिद्वार: बीएसएनएल की बंद पड़ी बिल्डिंग में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र का है. सोमवार शाम को बिल्डिंग की सफाई की जा रही थी, तभी वहां पर नरकंकाल मिला. मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपतवाला क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार विभाग का एक भवन बंद पड़ा हुआ है. कुछ साल पहले तक इस भवन में कर्मचारियों का आवास था, लेकिन बीते ढाई साल से यहां कोई नहीं रहता. सोमवार शाम बीएसएनएल के कर्मचारी इस भवन की सफाई करने के लिए गए थे. तभी उनकी नजर कमरे में पड़े नरकंकाल पर पड़ी, जिसे देखकर उनके भी होश उड़ गए.
पढ़ें- आशीष बनकर हसीन सैफी ने अल्मोड़ा की युवती से किया लव जिहाद! अनजाने में पिता ने खोली पोल
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना खड़खड़ी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार को दी. पुलिस ने बिखरे पड़े कंकाल की हड्डियों को एकत्र कराया. पुलिस ने तत्काल उसका पंचनामा भरा और कंकाल को सुरक्षित रखवा दिया है.
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि कंकाल का पंचनामा भर उसे सुरक्षित रखवा दिया गया है, इसके साथ ही अब कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का. इस कंकाल के संबंध में अब दूरसंचार विभाग के उन कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी, जो उस समय भवन की देखरेख किया करते थे.