ETV Bharat / state

हरिद्वार: BSNL बिल्डिंग में सफाई के दौरान मिला नरकंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में बीएसएनएल के आवासीय भवन में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और नरकंकाल का कब्जे में लिया. ये नरकंकाल किसका है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:55 PM IST

हरिद्वार: बीएसएनएल की बंद पड़ी बिल्डिंग में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र का है. सोमवार शाम को बिल्डिंग की सफाई की जा रही थी, तभी वहां पर नरकंकाल मिला. मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपतवाला क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार विभाग का एक भवन बंद पड़ा हुआ है. कुछ साल पहले तक इस भवन में कर्मचारियों का आवास था, लेकिन बीते ढाई साल से यहां कोई नहीं रहता. सोमवार शाम बीएसएनएल के कर्मचारी इस भवन की सफाई करने के लिए गए थे. तभी उनकी नजर कमरे में पड़े नरकंकाल पर पड़ी, जिसे देखकर उनके भी होश उड़ गए.
पढ़ें- आशीष बनकर हसीन सैफी ने अल्मोड़ा की युवती से किया लव जिहाद! अनजाने में पिता ने खोली पोल

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना खड़खड़ी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार को दी. पुलिस ने बिखरे पड़े कंकाल की हड्डियों को एकत्र कराया. पुलिस ने तत्काल उसका पंचनामा भरा और कंकाल को सुरक्षित रखवा दिया है.

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि कंकाल का पंचनामा भर उसे सुरक्षित रखवा दिया गया है, इसके साथ ही अब कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का. इस कंकाल के संबंध में अब दूरसंचार विभाग के उन कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी, जो उस समय भवन की देखरेख किया करते थे.

हरिद्वार: बीएसएनएल की बंद पड़ी बिल्डिंग में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र का है. सोमवार शाम को बिल्डिंग की सफाई की जा रही थी, तभी वहां पर नरकंकाल मिला. मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपतवाला क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार विभाग का एक भवन बंद पड़ा हुआ है. कुछ साल पहले तक इस भवन में कर्मचारियों का आवास था, लेकिन बीते ढाई साल से यहां कोई नहीं रहता. सोमवार शाम बीएसएनएल के कर्मचारी इस भवन की सफाई करने के लिए गए थे. तभी उनकी नजर कमरे में पड़े नरकंकाल पर पड़ी, जिसे देखकर उनके भी होश उड़ गए.
पढ़ें- आशीष बनकर हसीन सैफी ने अल्मोड़ा की युवती से किया लव जिहाद! अनजाने में पिता ने खोली पोल

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना खड़खड़ी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार को दी. पुलिस ने बिखरे पड़े कंकाल की हड्डियों को एकत्र कराया. पुलिस ने तत्काल उसका पंचनामा भरा और कंकाल को सुरक्षित रखवा दिया है.

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि कंकाल का पंचनामा भर उसे सुरक्षित रखवा दिया गया है, इसके साथ ही अब कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का. इस कंकाल के संबंध में अब दूरसंचार विभाग के उन कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी, जो उस समय भवन की देखरेख किया करते थे.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.