हरिद्वार: अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि महासंघ 26 दिसंबर को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में एक ब्रह्म ऋषियों का महाकुंभ आयोजित करने जा रहा है. इस महाकुंभ में लगभग 1500 से ज्यादा ब्रह्म ऋषि अलग-अलग समाज से यहां एकत्रित होंगे. इसके माध्यम से अगले 3 वर्षों में 20 लाख ब्रह्मऋषि समाज को जोड़ने का अभियान चलाने जा रहा है.
आज हरिद्वार में प्रेस क्लब अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के माध्यम से अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने महाकुंभ को लेकर जानकारी दी.
पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सीएम धामी, बैठक में 21 साल पुराने मसले हल होने की उम्मीद
प्रवीण त्यागी ने बताया अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ उन ब्राह्मणों की संस्था है. जिन्होंने सनातन धर्म को भारत की रक्षा के लिए युगों तक शस्त्र उठाकर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष किया है. हम भगवान परशुराम जी के अनुयाई हैं. हमने हजारों सालों से उन्हीं के आदेश का पालन किया है.
उन्होंने कहा ब्रह्मर्षि समाज को अपना बल और दायित्व समझाने के लिए अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ पहल कर रहा है. जिसके तहत हरिद्वार में 26 दिसंबर को प्रेमनगर आश्रम में ब्रह्म ऋषियों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है.