हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने रोशनाबाद की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की फेसबुक पर फर्जी आईडी (case of making fake facebook id in haridwar) बनाकर लोगों को धमकाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी ने फेसबुक पर लड़की की फोटो का भी इस्तेमाल किया हुआ है. पुलिस अब साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रोशनाबाद इलाके में रहने वाले एक युवक ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन के नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी गई है. उसकी बहन की फोटो अपलोड कर गंदी-गंदी बातें लिखने के साथ ही गाली-गलौज करते हुए धमकी दी जा रही है.
पढ़ें- पॉलिटिक्स का 'HOTSPOT' बन रहा माणा, सभी दल जोड़ रहे 'CONNECTION', पीएम दौरे के बाद कांग्रेस की यात्रा
इस मामले में परिवार को जब खबर हुई तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने थाने पहुंचकर मामले में पुलिस को शिकायत दी. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.