हरिद्वार : जिले के बीएचईएल केशव कुंज में शनिवार को भीषण आग लग गई. आगजनी घटना से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया. आग लगने के कारण जहां लाखों के सामान का नुकसान हो गया. इसके अलावा घर में बंधे जानवरों में से 11 बकरे और 12 मुर्गे भी झुलस गए. स्थानीय लोगों द्वारा आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. हालांकि, फायर कर्मी काफी देर बाद पहुंचे और आग पर काबू पाया.
देर से पहुंचे दमकल कर्मी
हरिद्वार के केशव कुंज में इतनी भीषण आग लगी थी कि देखते ही देखते 11 बकरे और 12 मुर्गे झुलस कर मर गए. गनीमत रही कि मौके पर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का कार्य किया. जिससे कोई बड़ा हादसा होते होते टल गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी दमकल की टीम समय से नहीं पहुंची. जब दमकल विभाग की टीम पहुंची उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था.
वही, लोगों का कहना है कि अगर दमकल विभाग की टीम समय से पहुंच जाती, तो आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाता. इससे बेजुबान जानवरों की जान भी बचाई जा सकती थी.