ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गैरजरूरी सामान की दुकान खोलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

रुड़की में लॉकडाउन के दौरान गैरजरुरी चीजों की दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ रुड़की पुलिस सख्त कदम उठा रही है. पुलिस ऐसे दुकानदारों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही क्षेत्र के दुकानदारों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

roorkee
रुड़की पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:05 PM IST

रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहाँ देशभर में लॉकडाउन किया गया है. तो वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को समय सीमा के अंदर खोलने की छूट दी गई है. ताकि जरूरतमंद लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सके. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में कुछ लोग इस छूट का नाजायज़ फायदा उठाते हुए ऐसी दुकानों को भी खोल रहे हैं जो आवश्यक श्रेणी में नहीं आती है. जैसे स्टेशनरी, मोबाइल शॉप आदि. ऐसे दुकान स्वामियों पर स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

रुड़की पुलिस की कार्रवाई.

बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सूचना पर ऐसे ही कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की है, जो बिना परमिशन दुकाने खोले हुए थे. कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़े: देहारादून: सूर्यकांत धस्माना को फिर किया आइसोलेट, 12 अप्रैल तक रहेंगे होम क्वारंटाइन

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को कुछ समय अवधि के लिए छूट दी गई है लेकिन कुछ दुकानदार बिना परमिशन दुकानें खोल रहे हैं. जिसपर छापेमारी की गई और करीब चार-पांच दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा क्षेत्रीय दुकानदारों से अपील की गई है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराए. उन्होंने बताया यदि कोई नियमो को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहाँ देशभर में लॉकडाउन किया गया है. तो वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को समय सीमा के अंदर खोलने की छूट दी गई है. ताकि जरूरतमंद लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सके. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में कुछ लोग इस छूट का नाजायज़ फायदा उठाते हुए ऐसी दुकानों को भी खोल रहे हैं जो आवश्यक श्रेणी में नहीं आती है. जैसे स्टेशनरी, मोबाइल शॉप आदि. ऐसे दुकान स्वामियों पर स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

रुड़की पुलिस की कार्रवाई.

बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सूचना पर ऐसे ही कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की है, जो बिना परमिशन दुकाने खोले हुए थे. कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़े: देहारादून: सूर्यकांत धस्माना को फिर किया आइसोलेट, 12 अप्रैल तक रहेंगे होम क्वारंटाइन

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को कुछ समय अवधि के लिए छूट दी गई है लेकिन कुछ दुकानदार बिना परमिशन दुकानें खोल रहे हैं. जिसपर छापेमारी की गई और करीब चार-पांच दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा क्षेत्रीय दुकानदारों से अपील की गई है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराए. उन्होंने बताया यदि कोई नियमो को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.