लक्सर: लॉकडाउन और मौसम की बेरूखी से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. किसानों के खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसानों को कटाई के लिए मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं. जिससे किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
किसानों के मुताबिक पूरे लक्सर में करीब 4 हजार हेक्टेयर भूमि पर किसानों ने गेहूं की फसल उगाई थी. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के कारण 1 हजार से अधिक हेक्टेयर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जो बाकी बच गई हैं उनमें कम मात्रा में गेंहू निकल रहा है. साथ ही लॉकडाउन के चलते किसान अपनी फसलों को बेच नहीं पा रहे हैं.