हरिद्वारः शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार जारी है. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर क्षेत्र में बीते देर रात गुलदार की दस्तक से लोगों में हड़कंप मच गया. जगजीतपुर क्षेत्र के मातृ सदन आश्रम रोड पर स्थित एक मकान की छत पर गुलदार आ धमका. गुलदार के धमक से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने गुलदा की सूचना वन विभाग को दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना: वन विभाग ने गुर्जरों और वन कर्मियों के लिए बनाया आइसोलेशन कक्ष
हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग घरों में हैं, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. वन विभाग इन जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को लालढांग क्षेत्र में जंगली हाथी ने 2 लोगों की जान ले ली थी. वहीं बीते देर रात कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में गुलदार दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.