हरिद्वार: बॉडी बिल्डर ललित लोधी ने एक बार फिर से राज्य के साथ हरिद्वार का नाम देश भर में रोशन किया है. ललित ने सिक्किम के गंगटोक में आईबीबीएफ यानी इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. आज हरिद्वार पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
हरिद्वार के मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले ललित लोधी बीते कई सालों से शरीर सौष्ठव को ही अपना लक्ष्य बनाए हुए थे. जिसके लिए उन्होंने जिम में दिन-रात पसीना बहाकर आज वो मुकाम हासिल किया है, जो प्रत्येक बॉडी बिल्डर का सपना होता है. ललित की इस लगन व मेहनत को देखते हुए जिम के मालिक रूपेश बडगोटी ने उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने कसरत के लिए जरूरी हर सुविधा उपलब्ध कराई, जिसकी बदौलत आज उन्होंने पूरे देश में उत्तराखंड के साथ हरिद्वार का भी नाम रोशन किया.
पढ़ें- चिदानंद मुनि द्वारा किया गया अतिक्रमण 23 दिनों में होगा ध्वस्त, कोर्ट का आदेश
हरिद्वार में आयरन फिटनेस जिम के ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले ललित लोधी इससे पहले भी कई तरह के मेडल जीत चुके हैं. इस बार ललित ने इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के 11 फेडरेशन कप में आयोजित मेंस फिजिक पर अपना कब्जा जमाकर सभी को हैरान कर दिया है. ये प्रतियोगिता भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित करवायी गई थी. इस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशि में उन्होंने 68 किलोग्राम में यह खिताब अपने नाम किया है.
पढ़ें- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा
ललित बताते हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप के लिए 5 महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. वह लगातार सुबह और शाम कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ललित लोधी मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं. इससे पहले भी वह मिस्टर नॉर्थ इंडिया कंपटीशन में 75 से 80 किलो कैटेगरी में ब्रांच मेडल जीत चुके हैं.
हरिद्वार के युवाओं में ललित लोधी का बेहद क्रेज है. ललित लोधी कहते हैं कि बॉडी बिल्डिंग को लोग सिर्फ शरीर को सुंदर बनाने तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बॉडी बिल्डिंग रोजगार के साथ-साथ शरीर को शांत रखने का एक अच्छा जरिया है. वह बताते हैं कि नशे की लत से दूर रहकर अपने जीवन को व्यवस्थित करके कोई भी व्यक्ति इस तरह का शरीर तैयार कर सकता है.