ETV Bharat / state

लक्सर शुगर मिल ने किया 38.97 करोड़ का भुगतान, गन्ना किसानों के खिले चेहरे - Raibahadur Narayan Singh Sugar Mill

लक्सर में गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया गया है. रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों को 38.97 करोड़ का भुगतान किया है.

Etv Bharat
लक्सर शुगर मिल ने किया 38.97 करोड़ का भुगतान
author img

By

Published : May 10, 2023, 12:36 PM IST

लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों का 38.97 करोड़ का भुगतान कर दिया है. भुगतान के बाद गन्ना किसानों के चेहरे खिल गये हैं. इस भुगतान के बाद लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल किसानों के गन्ने के भुगतान में प्रथम स्थान पर बनी हुई है.

बता दें रायबहादुर नारायण सिंह लक्सर शुगर मिल ने क्षेत्र के किसानों को 38.97 करोड़ के गन्ना भुगतान कर दिया है. शुगर मिल ने एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक का 38.97 करोड़ गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया है. मिल ने चालू सत्र में अभी तक 444.31 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल राज्य में प्रथम स्थान पर है. शुगर मिल के अपर प्रधान प्रबन्धक एसपी सिंह ने बताया चीनी मिल की ओर से एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक का 38.97 करोड़ का गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया गया है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने में जुटा स्वास्थ्य महकमा, व्यवस्थाओं को किया दुरुस्त

इससे किसानों को 15 अप्रैल तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा. उन्होंने बताया शुगर मिल द्वारा चालू सत्र का अभी तक किसानों का 444.31 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि पर्ची का मैसेज मिलने के उपरांत ही गन्ने की कटाई करें. चीनी मिल को साफ, सुथरा, ताजा एवं गोला पाती जड़ रहित गन्ने की ही आपूर्ति करें. जहां पेमेंट समय पर होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने लक्सर शुगर मिल को धन्यवाद दिया हालांकि इस सत्र का अंतिम पेराई सत्र चल रहा है. किसान अपने गन्ने को लेकर शुगर मिल पहुंच रहे हैं. प्रबंधक द्वारा भी किसानों से अपील की गई है समय से और पर्ची के हिसाब से अपने गन्ने को शुगर मिल में लेकर आए, ताकि, किसान व मिल कर्मचारियों किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों का 38.97 करोड़ का भुगतान कर दिया है. भुगतान के बाद गन्ना किसानों के चेहरे खिल गये हैं. इस भुगतान के बाद लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल किसानों के गन्ने के भुगतान में प्रथम स्थान पर बनी हुई है.

बता दें रायबहादुर नारायण सिंह लक्सर शुगर मिल ने क्षेत्र के किसानों को 38.97 करोड़ के गन्ना भुगतान कर दिया है. शुगर मिल ने एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक का 38.97 करोड़ गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया है. मिल ने चालू सत्र में अभी तक 444.31 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. गन्ना भुगतान के मामले में लक्सर शुगर मिल राज्य में प्रथम स्थान पर है. शुगर मिल के अपर प्रधान प्रबन्धक एसपी सिंह ने बताया चीनी मिल की ओर से एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक का 38.97 करोड़ का गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया गया है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने में जुटा स्वास्थ्य महकमा, व्यवस्थाओं को किया दुरुस्त

इससे किसानों को 15 अप्रैल तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा. उन्होंने बताया शुगर मिल द्वारा चालू सत्र का अभी तक किसानों का 444.31 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि पर्ची का मैसेज मिलने के उपरांत ही गन्ने की कटाई करें. चीनी मिल को साफ, सुथरा, ताजा एवं गोला पाती जड़ रहित गन्ने की ही आपूर्ति करें. जहां पेमेंट समय पर होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने लक्सर शुगर मिल को धन्यवाद दिया हालांकि इस सत्र का अंतिम पेराई सत्र चल रहा है. किसान अपने गन्ने को लेकर शुगर मिल पहुंच रहे हैं. प्रबंधक द्वारा भी किसानों से अपील की गई है समय से और पर्ची के हिसाब से अपने गन्ने को शुगर मिल में लेकर आए, ताकि, किसान व मिल कर्मचारियों किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.