लक्सरः कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर पुलिस और लक्सर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने 28 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टी को नष्ट किया. साथ ही शराब बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस व खानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 लीटर शराब, शराब की भट्टी व 100 लीटर लहन नष्ट की. ये कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में हुई. टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपी जोगा सिंह निवासी राजपुरा व अजय उर्फ सीताराम निवासी ग्राम कलसिया को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर शराब बनाने का सामान नष्ट किया है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में बेखौफ घूमता दिखा बाघ, दशहत में लोग
इसके अलावा एक अन्य घटना में लक्सर पुलिस ने पुरवाला बिश्गपु बाढ़ गंगा नदी के किनारे और छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी नष्ट की. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने का 100 लीटर लहन नष्ट किया. फरार आरोपी नरेश पुत्र कुशाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.