लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीसांगीपुर गांव के पास युवक से लूटे गए पैसे और मोबाइल मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स के मकड़जाल में फंसकर राज्य बना 'उड़ता उत्तराखंड', चिंताजनक हैं आंकड़े
बता दें कि 27 जून को प्रवेश कुमार अपने मौसेरे भाई के साथ ग्राम मुकरपुर, लक्सर में मौसा के घर जा रहा था. रास्ते में गढ़ीसांगीपुर के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. साथ ही दोनों के साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं बदमाश उनसे ₹6000 और एक सैमसंग A30 मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर शनिवार को तीन अभियुक्तों को मोबाइल, ₹3500 और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. वाजिद पुत्र इसरार, निवासी गढ़ीसांगीपुर
2. आसिफ पुत्र रियाजुल, निवासी गढ़ीसांगीपुर
3. गुलशेर पुत्र सुल्तान, निवासी गढ़ीसांगीपुर
पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.