ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लक्सर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 87 बाइक सीज

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:12 PM IST

लक्सर पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 87 बाइक को सीज किया है.

Laksar
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लक्सर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

लक्सर: प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिसका स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस व प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 87 बाइक सीज की. साथ ही दुकान खोलने वाले 9 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया था. जनता कर्फ्यू के बाद से देश में लॉकडाउन है. हालांकि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरूरी सामान की खरीदारी करने की छूट मिली हुई है, लेकिन 1:00 बजे के बाद से ही पुलिस एक्शन में आ जाती है.

ये भी पढ़ें: बाजारों में बेचे जा रहे बिना मानक के सैनेटाइजर, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान

पुलिस जनता से कोरोना वायरस से बचाव व सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील कर रही है. इस दौरान जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान फोर व्हीलर वाहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, साथ ही 87 वाहनों को सीज किया है और 9 उन दुकानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है जो लॉकडाउन के दौरान खुली पायी गयी.

लक्सर: प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिसका स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस व प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 87 बाइक सीज की. साथ ही दुकान खोलने वाले 9 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया था. जनता कर्फ्यू के बाद से देश में लॉकडाउन है. हालांकि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरूरी सामान की खरीदारी करने की छूट मिली हुई है, लेकिन 1:00 बजे के बाद से ही पुलिस एक्शन में आ जाती है.

ये भी पढ़ें: बाजारों में बेचे जा रहे बिना मानक के सैनेटाइजर, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान

पुलिस जनता से कोरोना वायरस से बचाव व सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील कर रही है. इस दौरान जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान फोर व्हीलर वाहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, साथ ही 87 वाहनों को सीज किया है और 9 उन दुकानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है जो लॉकडाउन के दौरान खुली पायी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.