ETV Bharat / state

लक्सर: अकमल जहां ने पीसीएस-जे की परीक्षा की पास, संघर्षों से भरा रहा सफर

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:41 PM IST

लक्सर के छोटे से गांव घिस्सुपुरा की रहने वाली अकमल जहां ने अपने गांव का नाम रोशन किया है. अजमल जहां पीसीएस-जे की परीक्षा पास कर जज बनने का रही हैं.

akmal jahan qualified pcsj exam
अकमल जहां

लक्सर: क्षेत्र के छोटे से गांव घिस्सुपुरा की अकमल जहां जज बनने जा रही हैं. अकमल ने पीसीएस-जे की परीक्षा में मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. अकमल के जज बनने की खबर से पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. अकमल जहां की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर पीसीएस-जे उत्तीर्ण करने तक का सफर काफी संघर्षों से भरा है.

अकमल जहां बनेगी जज

अकमल जहां ने लक्सर के छोटे से गांव घिस्सुपुरा के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. बारहवीं की परीक्षा पास करने से पहले ही अकमल जहां के पिता का देहांत हो गया. जिससे अकमल जहां काफी सहम गई लेकिन अकमल जहां के हौसले और जज बनने की इच्छा और प्रबल हो गई. उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का लॉ का एग्जाम दिया. लॉ एग्जाम उत्तीर्ण कर वह एलएलबी करने में जुट गईं और साथ ही पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज वह जज बन गई हैं. अपनी मम्मी और भाइयों की मेहनत और प्रेरणा से वह अपने लक्ष्य के और निकट आती गई.

पढ़ें- नागरिकता संधोशन कानून: हरिद्वार में भी धारा 144 लागू, डीजी ने की शांति बनाए रखने की अपील

अकमल जहां का कहना है कि अगर इरादे मजबूत हैं तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर की परिस्थिति ठीक नहीं होते हुए भी उन्होंने जज की परीक्षा पास की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग लड़कियों और लड़कों में फर्क न करें. लड़कियों को खूब पढ़ाएं, जिससे वह आगे चलकर सफल हो सकें और अपना मुकाम हासिल कर सकें.

लक्सर: क्षेत्र के छोटे से गांव घिस्सुपुरा की अकमल जहां जज बनने जा रही हैं. अकमल ने पीसीएस-जे की परीक्षा में मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. अकमल के जज बनने की खबर से पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. अकमल जहां की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर पीसीएस-जे उत्तीर्ण करने तक का सफर काफी संघर्षों से भरा है.

अकमल जहां बनेगी जज

अकमल जहां ने लक्सर के छोटे से गांव घिस्सुपुरा के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. बारहवीं की परीक्षा पास करने से पहले ही अकमल जहां के पिता का देहांत हो गया. जिससे अकमल जहां काफी सहम गई लेकिन अकमल जहां के हौसले और जज बनने की इच्छा और प्रबल हो गई. उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का लॉ का एग्जाम दिया. लॉ एग्जाम उत्तीर्ण कर वह एलएलबी करने में जुट गईं और साथ ही पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज वह जज बन गई हैं. अपनी मम्मी और भाइयों की मेहनत और प्रेरणा से वह अपने लक्ष्य के और निकट आती गई.

पढ़ें- नागरिकता संधोशन कानून: हरिद्वार में भी धारा 144 लागू, डीजी ने की शांति बनाए रखने की अपील

अकमल जहां का कहना है कि अगर इरादे मजबूत हैं तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर की परिस्थिति ठीक नहीं होते हुए भी उन्होंने जज की परीक्षा पास की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग लड़कियों और लड़कों में फर्क न करें. लड़कियों को खूब पढ़ाएं, जिससे वह आगे चलकर सफल हो सकें और अपना मुकाम हासिल कर सकें.

Intro:लोकेशन:--लक्सर उत्तराखंड

संवाददाता:--कृष्णकान्त शर्मा

स्लग:--अकमल जहां

एंकर:-- लक्सर दिल में नहीं धड़कनों में जान होती है पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है इस कहावत को सही कहां है लक्सर क्षेत्र के छोटे से गांव घिससुपुरा निवासी अकमल जहां ने पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बनने जा रही है अकमल जहां की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर pcs-j उत्तीर्ण करने तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है Body: अकमल जहां ने लक्सर के छोटे से गांव घिससुपुरा के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की बारहवीं की परीक्षा पास करने से पहले ही अकमल जहां के पिता का देहांत हो गया जिससे अकमल जहां काफी सहम गई लेकिन अकमल जहां के हौसले और जज बनने की इच्छा और प्रबल हो गई उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का लॉ का एग्जाम दिया लॉ एग्जाम उत्तीर्ण कर वह एलएलबी करने में जुट गई और साथ ही पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज वह जज बन गई है अपनी मम्मी और भाइयों की मेहनत और प्रेरणा से वह अपने लक्ष्य के और निकट आती गई। Conclusion: वही अकमल जहां ने कहा कि आपके इरादे मजबूत है तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं मेरे घर की परिस्थिति ठीक ना होते हुए भी मैंने आज जज की परीक्षा ट्रेन की है और मैं यह चाहती हूं कि सभी लोग लड़कियों और लड़कों में फर्क ना करें लड़कियों को खूब पढ़ाएं जिससे वह आगे चलकर सफल हो सके और अपना मुकाम हासिल कर सकें
बाइट-- अकमल जहां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.