ETV Bharat / state

लक्सर प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए निर्देश - action on encroachment

एसडीएम ने सरकारी विभागीय जमीनों पर अतिक्रमण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने लक्सर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Laksar News
प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए निर्देश
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 4:00 PM IST

लक्सर: एसडीएम ने सरकारी विभागीय जमीनों पर अतिक्रमण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की और आवश्यक निर्देश दिए. लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के द्वारा तहसील कार्यालय में सरकारी विभागीय जमीनों पर अतिक्रमण के संबंध में लक्सर एवं खानपुर के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जानकारी ली गई.

जानकारी देते हुए लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया ने बताया कि यहां पर जितने भी सरकारी विभाग हैं, उन सभी की एक मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें किसी के भी द्वारा विभाग की भूमि या भवन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया हुआ है तो उसे हटाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी के फैसले पर HC में सुनवाई

उन्होंने बताया कि उसी संबंध में समस्त विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया था और उनसे जानकारी लेने के साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा भूमि या भवन पर अतिक्रमण किया हुआ है तो उनको अतिक्रमण हटवाने के संबंध में नोटिस देने के लिए कहा गया है. लक्सर एसडीएम ने साफ तौर पर कहा कि नोटिस देने के बाद अतिक्रमण करता है और अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो अतिक्रमण को प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बलपूर्वक हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.