खटीमा: उधम सिंह नगर के नानकमत्ता नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया है. उक्त मामले में भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने की आपत्ति दर्ज कराई गई थी. आपत्ति पर रिटर्निंग ऑफिसर की जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का पर्चा आज निरस्त कर दिया गया है.
कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध: उक्त मामले में नानकमत्ता से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा और सितारगंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवतेज सिंह पाल ने सितारगंज एसडीएम रविंद्र सिंह जुवाठा के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है. विधायक गोपाल सिंह राणा ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दबाव में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने की बात कही है.
कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का नामांकन पत्र रद्द: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के समर्थक वहां जुट गए थे. दोनों पक्षों के समर्थक रिटर्निंग ऑफिसर के निर्णय का इंतजार करने लगे. बुधवार को शाम 4 बजे के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह का पर्चा जांच उपरांत खारिज कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर्चे पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना ने आपत्ति जताई थी, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा ने सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है.
भाजपा और निर्दलीय के बीच होगा मुकाबला: बता दें कि नानकमता नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय यानी कुल तीन लोगों ने दावेदारी पेश की थी. कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना और निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार चुनावीं मैदान में हैं. दो जनवरी को पर्चा वापसी करने की तारीख है. ऐसे में सूत्रों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार का पर्चा बीजेपी वापस करवा सकती है, जिससे भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध चुनाव जीतना तय हो जाएगा. फिलहाल उक्त मामले में अब कुछ इंतजार के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि बीजेपी नानकमत्ता नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर निर्विरोध निर्वाचित होगी या अब मुकाबला बीजेपी या निर्दलीय प्रत्याशी के बीच होगा.
नगला नगर पंचायत में कांग्रेस को झटका: उधम सिंह नगर जनपद के नगला नगर पंचायत में पहली बार होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की उम्र आड़े आ गई. जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब नगला नगर पंचायत सीट के लिए भाजपा और तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. नगला नगर पंचायत के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपना नामांकन कराया, लेकिन नामांकन पत्र के जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरि ओम सिंह चौहान का नामांकन निरस्त कर दिया. ये भी पढ़ें-