ETV Bharat / state

टायर फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, भीम आर्मी ने की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:54 PM IST

टायर फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत से बाद परिजनों ने प्रबंंधन से मुआवजे की मांग की. इस दौरान भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता भी फैक्ट्री गेट पहुंचे. उन्होंने भी प्रबंंधन से परिजनों की मदद करने की मांग की है.

e
टायर फैक्ट्री में मजदूर की मौत

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित टायर फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर की मौत से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री गेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन से परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की. हंगामा कर रहे लोगों को समर्थन देने भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता भी फैक्ट्री गेट पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

जानकारी के मुताबिक लक्सर के अकोढा गांव निवासी सुनील नाम का एक युवक टायर फैक्ट्री में ठेकेदार के अंडर में काम करता था. सोमवार सुबह रोजाना की तरह वो फैक्ट्री में काम करने गया था लेकिन अचानक ही वह एक कोयले की ढांग के नीचे दब गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. कुछ देर बाद मृतक के परिजनों के साथ ही अन्य ग्रामीण फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए. उन्होंने आर्थिक मदद देने की मांग की. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Laborer death in laksar tire factory
पुलिस बल तैनात

पढ़ें- इन घटनाओं ने कराई 'मित्र पुलिस' की फजीहत, सरेआम 'एक्शन' से हुई शर्मिंदा

भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता भी फैक्ट्री गेट पर पहुंचे. जिन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की. मांग पूरा ना होने पर मृतक के परिजनों के साथ फैक्ट्री गेट पर ही धरना देने की चेतावनी दी.परिजनों ने बताया सुनील शादीशुदा था. उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं. सुनील के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उसके जाने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उनकी फैक्ट्री प्रबंधन से मांग है कि सुनील के परिवार को ₹1000000 की आर्थिक सहायता और पत्नी को ₹25000 महीना की आर्थिक मदद दी जाए. जिससे वह अपने बच्चों को भरण पोषण कर सके.

Laborer death in laksar tire factory
टायर फैक्ट्री में मजदूर की मौत

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित टायर फैक्ट्री में काम करते वक्त एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर की मौत से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री गेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन से परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की. हंगामा कर रहे लोगों को समर्थन देने भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता भी फैक्ट्री गेट पहुंचे. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

जानकारी के मुताबिक लक्सर के अकोढा गांव निवासी सुनील नाम का एक युवक टायर फैक्ट्री में ठेकेदार के अंडर में काम करता था. सोमवार सुबह रोजाना की तरह वो फैक्ट्री में काम करने गया था लेकिन अचानक ही वह एक कोयले की ढांग के नीचे दब गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. कुछ देर बाद मृतक के परिजनों के साथ ही अन्य ग्रामीण फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए. उन्होंने आर्थिक मदद देने की मांग की. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Laborer death in laksar tire factory
पुलिस बल तैनात

पढ़ें- इन घटनाओं ने कराई 'मित्र पुलिस' की फजीहत, सरेआम 'एक्शन' से हुई शर्मिंदा

भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता भी फैक्ट्री गेट पर पहुंचे. जिन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की. मांग पूरा ना होने पर मृतक के परिजनों के साथ फैक्ट्री गेट पर ही धरना देने की चेतावनी दी.परिजनों ने बताया सुनील शादीशुदा था. उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं. सुनील के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उसके जाने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उनकी फैक्ट्री प्रबंधन से मांग है कि सुनील के परिवार को ₹1000000 की आर्थिक सहायता और पत्नी को ₹25000 महीना की आर्थिक मदद दी जाए. जिससे वह अपने बच्चों को भरण पोषण कर सके.

Laborer death in laksar tire factory
टायर फैक्ट्री में मजदूर की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.