हरिद्वार: हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसपर हरिद्वार के कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लिया. दीपक रावत ने मौके पर जाकर इलाके के जायजा लिया और सभी अधिकारियों को भी बुलाया. अधिकारियों के काम में गड़बड़ियां नजर आने पर कुंभ मेलाधिकारी ने सबकी जमकर क्लास लगाई और अनियमितताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए.
दरअसल, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मौके पर पहुंच सभी अधिकारियों को बुलाया और जब उनसे गंगा में गिर रहे सीवर के पानी को लेकर सवाल पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे. उनके पास किसी सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. ये देख दीपक रावत ने सभी को डांट लगाई और तुरंत एक्शन लेने को कहा.
इस खबर पर हुआ एक्शन: गंगा की शुद्धता पर फिर 'ग्रहण', कांगड़ा घाट पर सीधे गिर रहा सीवर का गंदा पानी
गौर हो कि ईटीवी भारत ने हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से लगातार सीवर का पानी गंगा में गिरने की खबर की पड़ताल कर उसे प्रकाशित किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुंभ के लिए हो रहे अंडरग्राउंड कामों की वजह से सीवर का पाइप टूट गया है और सीवर का गंदा पानी सीधा गंगा में गिर रहा है. कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.
ईटीवी भारत की खबर के बाद तुरंत एक्शन हुआ और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने खुद कांगड़ा घाट पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर वो पाइप लाइन ठीक की जाएगी जिससे गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. इसके अलावा कई और भी गड़बड़ियां हैं, उनको भी जल्द सुधार लिया जाएगा.