लक्सर: कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेला स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे की भूमि का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे स्टेशन और पंचलेश्वर महादेव मंदिर में उपलब्ध व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. वहीं, इस दौरान मेलाधिकारी ने पश्चिम बहनी गंगा घाट पर नदी के जलस्तर को बढ़ाने का भी निर्देश दिये.
बता दें कि साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में गुरुवार को मेलाधिकारी दीपक रावत लक्सर में मेला क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर स्थानीय विधायक संजय गुप्ता और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान दीपक रावत ने कुंभ मेला स्थल पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन से सीधे सड़क मार्ग तक के आवागमन और कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिये व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: जानिए, आखिर 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है 'बाल दिवस'
मेला अधिकारी ने कहा कि कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में यातायात को बेहतर बनाने के लिए रेलवे और सड़क व्यवस्था दुरूस्थ किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जनसुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.