रुड़की: भगवानपुर में तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसान कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की.
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर में तहसीलदार से क्षेत्रीय नगरवासी खासे नाराज हैं. जहां बीते सप्ताह कांग्रेसी विधायक ममता राकेश ने तहसीलदार को फोन न उठाने व ग्रामीणों का काम न करने के चलते जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर फटकार लगाई थी. वही, इसी मामले में तहसीलदार और विधायक के बीच काफी नोकझोंक भी देखने को मिली थी. जिसके चलते अब किसान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार सुशीला कोठियाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: चल रही थी वर माला की तैयारी, तभी पहुंचा प्रेमी और जड़ दिया थप्पड़
वहीं, मौजूद किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि भगवानपुर तहसीलदार एक भ्रष्ट अधिकारी के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भगवानपुर तहसीलदार सिर्फ उन लोगों का काम करती है जो लोग काम के एवज में तहसीलदार को भारी भरकम रकम देते हैं और जो लोग पैसा नहीं दे पाते वो लोग तहसीलदार के कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं. जिसके चलते गरीब लोगों का काम समय से नही हो पाता. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार को चेताया गया है कि यदि सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करती है तो यह प्रदर्शन तहसील स्तर से सदन तक किया जाएगा.