लक्सर: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार इन दिनों अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. शनिवार को वे करणपुर गांव में पहुंचे. यहां ग्रामीणों की समस्या सुनीं. साथ ही स्कूल के पास हो रखे जलभराव को लेकर भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी परेशानी जल्द दूर की जाएगी.
ग्रामीणों ने विधायक उमेश कुमार को बताया कि दबंगों ने पानी की निकासी को रोक रखा है, इस वजह से स्कूल जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी इसी गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार तो बच्चे हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि वे कई बार इसकी शिकायत प्रशासन अधिकारियों से भी कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का हल नहीं निकाला.
पढ़ें- खानपुर विधायक उमेश कुमार पहुंचे लक्सर बिजलीघर, CM धामी से की पावरकट की शिकायत
ग्रामीणों का आरोप है कि दंबगों ने अपने घरों के बाहर मट्टी डालकर पानी की निकासी को रोक दिया है, जिससे ये स्थिति पैदा हुई है. गांव में स्कूल की बिल्डिंग होने के बावजूद भी छात्रों को किसी और स्थान पर बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत सुनने और मौके पर सब कुछ देखने के बाद विधायक उमेश कुमार ने कहा कि दंबगों ने जो मिट्टी डालकर पानी की निकासी को रोका है, उसे तत्काल खुलवाया जाएगा. इसके अलावा स्कूल की भूमि की पैमाइश भी कराई जाएगी, ताकि जिन लोगों ने स्कूल की भूमि पर कब्जा कर रखा है, उसको भी खाली कराया जाएगा. बच्चों के लिए सुगम और सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कराई जाएगी क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं.