ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी रविंद्र ने वायरल ऑडियो पर दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ रची गई साजिश - Khanpur assembly seat

खानपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला के नाम से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी को वोट देने और दलितों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है. वहीं, वायरल ऑडियो पर पनियाला ने सफाई देते हुए इसे साजिश करार दिया है.

Ravindra Paniala clarified on viral audio
बसपा प्रत्याशी रविंद्र ने वायरल ऑडियो पर दी सफाई
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:42 PM IST

लक्सर: मतदान से ठीक पहले खानपुर सीट से बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला का नाम लेकर एक कथित ओडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पनियाल के समर्थक गुर्जर समाज को एकजुट होकर बीजेपी की पक्ष में मतदान करने की बात कर रहा है. साथ ही इस ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों को भी इस्तेमाल किया गया. वहीं, वायरल ऑडियो मामले में रविंद्र पनियाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है.

रविंद्र पनियाला ने वायरल ऑडियो को लेकर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा शरारती तत्वों ने वायरल ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी की है और मुझे फंसाने की साजिश रची है. ऐसे में मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा. वहीं, रविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा इस तरह का घिनौना कार्य किया गया है. जो बर्दाश्त के बाहर है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. इसका जवाब विधानसभा क्षेत्र की जनता बसपा के पक्ष में मतदान कर देगी.

ये भी पढ़ें: खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील

वहीं, चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल शराब और पैसे का खेल रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में खानपुर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से हरिद्वार आ रही गाड़ी से 1,23,000 नकदी बरामद की.

जब पुलिस ने गाड़ी चालक मोहम्मद पुत्र जाहिद निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश से पूछताछ कि तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने रकम को सीज कर लिया है. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रही एक कार से 1 लाख 23 हजार नकद बरामद की है. नकदी व कार को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

लक्सर: मतदान से ठीक पहले खानपुर सीट से बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला का नाम लेकर एक कथित ओडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पनियाल के समर्थक गुर्जर समाज को एकजुट होकर बीजेपी की पक्ष में मतदान करने की बात कर रहा है. साथ ही इस ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों को भी इस्तेमाल किया गया. वहीं, वायरल ऑडियो मामले में रविंद्र पनियाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है.

रविंद्र पनियाला ने वायरल ऑडियो को लेकर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा शरारती तत्वों ने वायरल ऑडियो में दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी की है और मुझे फंसाने की साजिश रची है. ऐसे में मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा. वहीं, रविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा इस तरह का घिनौना कार्य किया गया है. जो बर्दाश्त के बाहर है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. इसका जवाब विधानसभा क्षेत्र की जनता बसपा के पक्ष में मतदान कर देगी.

ये भी पढ़ें: खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील

वहीं, चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल शराब और पैसे का खेल रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में खानपुर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से हरिद्वार आ रही गाड़ी से 1,23,000 नकदी बरामद की.

जब पुलिस ने गाड़ी चालक मोहम्मद पुत्र जाहिद निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश से पूछताछ कि तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने रकम को सीज कर लिया है. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रही एक कार से 1 लाख 23 हजार नकद बरामद की है. नकदी व कार को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.