हरिद्वार: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार में भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ महाराज और आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वो साधु संतों का आशीर्वाद लेने हरिद्वार आये हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हरिद्वार आने के लिए उन्होंने बहुत पहले कार्यक्रम बनाया था. लेकिन कोरोना के चलते वो हरिद्वार नहीं आ सके. भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान गंगा-जमुनी तहजीब के प्रणेता रहे हैं. इनके एक हाथ में कुरान शरीफ तो दूसरे हाथ में रामचरित मानस और गीता रहती है. इनका सर्वधर्म समभाव में गहरा विश्वास है.
पढ़ें- बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी, घोषणा पत्र पर हो रही चर्चा
भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक को लेकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा तक दे दिया था. आज वे उनकी कैथ लैब के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए हरिद्वार आए हैं. इनका और हमारा सबका एक ही राष्ट्र का चिंतन है. राष्ट्र के प्रति ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जो राष्ट्र के प्रति चिंता करते हो और दोनों का संगम बनाते हो.