ETV Bharat / state

कलियर पुलिस की पकड़ में आया नशे का सौदागर सद्दाम, 11 लाख की स्मैक बरामद - police arrested smack smuggler in Roorkee

रुड़की पुलिस ने नशे के सौदागर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पिरान कलियर पुलिस ने 11 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 6500 रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

police arrested smack smuggler in Roorkee
कलियर पुलिस की पकड़ में आया नशे का सौदागर
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 4:18 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना (Piran Kaliyar Police Station) पुलिस ने एक नशा तस्कर को 11 लाख कीमत की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था और महंगे दामों में कलियर क्षेत्र में बेचता था. आरोपी युवक लंबे समय से इस कारोबार में जुड़ा है और इसने इस कमाई से काफी संपत्ति अर्जित की है. वहीं आरोपी कई लोगों को अपने साथ इस कारोबार से जोड़ा हुआ है. पुलिस को आरोपी के पास से स्मैक के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और करीब साढ़े छह हजार रुपये बरामद हुए हैं. मामले का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) में एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह ने किया.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने बताया कि 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' (drugs free devbhoomi mission 2025) के तहत हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीम ने करीब 11 लाख की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम, निवासी ग्राम कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को बनाते थे निशाना

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सद्दाम पिछले काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक रईस नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली और उनकी टीम की तारीफ की.

रुड़की: पिरान कलियर थाना (Piran Kaliyar Police Station) पुलिस ने एक नशा तस्कर को 11 लाख कीमत की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था और महंगे दामों में कलियर क्षेत्र में बेचता था. आरोपी युवक लंबे समय से इस कारोबार में जुड़ा है और इसने इस कमाई से काफी संपत्ति अर्जित की है. वहीं आरोपी कई लोगों को अपने साथ इस कारोबार से जोड़ा हुआ है. पुलिस को आरोपी के पास से स्मैक के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और करीब साढ़े छह हजार रुपये बरामद हुए हैं. मामले का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) में एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह ने किया.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने बताया कि 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' (drugs free devbhoomi mission 2025) के तहत हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीम ने करीब 11 लाख की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम, निवासी ग्राम कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को बनाते थे निशाना

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सद्दाम पिछले काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक रईस नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली और उनकी टीम की तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.