ETV Bharat / state

हिंदुस्तान यूनिलीवर की फैक्ट्री से 4.50 लाख रुपए की काजल चोरी, CCTV में कैद वारदात - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के अंदर फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है. यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी से 4.50 लाख रुपए का काजल चोरी हुआ है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:57 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक बड़ी फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है. फैक्ट्री के अंदर से ही लाखों रुपए की काजल चोरी हो गई है. फैक्ट्री के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर के कॉस्मेटिक प्लांट से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की काजल चोरी हो गई. इस मामले में कंपनी के एचआर विक्रम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है.
पढ़ें- मुकेश हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी दबोचा गया, मृतक की पत्नी और प्रेमी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कंपनी के जिस प्लांट में चोरी हुई है, उसमें काजल आदि सौंदर्य प्रसाधनों का निर्माण किया जाता है. विक्रम सिंह का कहना है कि ‌कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी नजर आ रहे हैं, जिसमें कुछ नकाबपोश संदिग्ध खिड़की के माध्यम से कंपनी के प्लांट में घुसे और कुल 14 बक्से उठाकर निकलते नजर गए.

इसके बाद इन बॉक्स को यूनिट परिसर के बाहर फेंक दिया गया. सामान चोरी करने वाले बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक बड़ी फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है. फैक्ट्री के अंदर से ही लाखों रुपए की काजल चोरी हो गई है. फैक्ट्री के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर के कॉस्मेटिक प्लांट से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की काजल चोरी हो गई. इस मामले में कंपनी के एचआर विक्रम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है.
पढ़ें- मुकेश हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी दबोचा गया, मृतक की पत्नी और प्रेमी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कंपनी के जिस प्लांट में चोरी हुई है, उसमें काजल आदि सौंदर्य प्रसाधनों का निर्माण किया जाता है. विक्रम सिंह का कहना है कि ‌कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी नजर आ रहे हैं, जिसमें कुछ नकाबपोश संदिग्ध खिड़की के माध्यम से कंपनी के प्लांट में घुसे और कुल 14 बक्से उठाकर निकलते नजर गए.

इसके बाद इन बॉक्स को यूनिट परिसर के बाहर फेंक दिया गया. सामान चोरी करने वाले बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.