हरिद्वार: विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक उत्तराखंड में वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं. वहीं विधानसभा चुनाव-प्रचार में फिल्मी तड़का ना लगे ये हो नहीं सकता है. बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए किशोर भानूशाली उर्फ जूनियर देवानंद को बुलाया है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं और वो देवानंद की स्टाइल में लोगों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.
हरिद्वार में प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. आज हरिद्वार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक द्वारा एक वेंकट हाल में आयोजित सभा को किशोर भानूशाली उर्फ जूनियर देवानंद ने संबोधित किया. साथ ही उन्होंने देशभक्ति गीत से लोगों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पढ़ें- टिहरी सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में इसलिए की देरी
सभा के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए किशोर भानूशाली ने कहा कि 2014 के बाद देश का विकास होता दिखाई दिया, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के कार्यों से आज देश दिनों दिन तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने देवानंद स्टाईल में भाजपा के पक्ष में मतदान करने और गाने से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.