हरिद्वार: कनखल में हुई चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से जेपी बडोनी को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. यह बैठक राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता व भीमसेन रावत के संचालन में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक स्वर्गीय जेपी पांडे की समिति में योगदान की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं व उनकी आवाज को उठाने के लिए खड़ा किया गया संगठन आज विशाल वृक्ष बन चुका है. राज्य आंदोलन में सक्रिय रहे पूरे राज्य के लोग समिति से जुड़ रहे हैं. वहीं महामंत्री आरएस मनराल ने कहा कि जेपी बडोनी जैसे कर्मठ कार्यकर्ता को समिति के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने से संगठन और मजबूत होगा तथा राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
यह भी पढ़ें-कॉर्बेट पार्क के गर्जिया जोन के लिए 129 पर्यटकों ने करवाई बुकिंग
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी ने कहा कि सभी को साथ लेकर राज्य आंदोलनकारियों एवं राज्य हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में सहयोग करने वाली मातृ शक्ति का भी सहयोग लिया जाएगा. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रामदेव मौर्य ने कहा कि समिति को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा. आंदोलनकारी अफजल अल्वी ने कहा कि तन-मन-धन से संगठन की मजबूती के लिए सहयोग करेंगे.