रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव के एक घर में तीन चोरों ने हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस समय चोर घर के अंदर दाखिल हुए, उस समय घर में एक नाबालिग बच्ची मौजूद थी. बच्ची की मां पड़ोसी के घर गई हुई थी. चोर की जानकारी जैसे ही बच्ची की मां को लगी, वह तुरंत घर पहुंची. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दो चोर भागने में कामयाब रहे.
घटना के मुताबिक, नगला कुबड़ा गांव निवासी तनवीर पुत्र मोहतसीम के घर में दिनदहाड़े तीन चोर जा घूसे. चोर घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं जिस समय चोर घर में घुसे उस समय नाबालिग बच्ची घर पर ही थी. बच्ची की मां पड़ोस के घर में गई हुई थी. बच्ची के रोने पर उसकी मां पड़ोस से मौके पर पहुंची और पति को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भाग रहे चोरों की घेराबंदी करते हुए खेत से एक चोर गुलफाम पुत्र भूरा निवासी लंढोरा कोतवाली मंगलौर को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता युवक का शव, भाई ने 4 लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर धुनाई भी की. फिलहाल, पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए चोर के पास से हजारों की नकदी और जेवरात भी बरामद हो गए हैं. वहीं, फरार दो चोरों की पुलिस तलाश चल रही है.