रुड़की: विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में मखदूम साबिर वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के अकीदतमंद भी शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर दरगाह को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. ट्रस्ट के सचिव शादाब कुरैशी और सूफी राशिद साबरी ने बताया कि अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के समापन पर कलियर दरगाह साबिर पाक में मखदूम साबिर वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया जाता हैं.
वहीं, इस साल भी दरगाह साबिर पाक में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें खत्म शरीफ व महफिल-ए-समां का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर दरगाह को लाइटों की सजावट से रोशन भी किया गया है. दरगाह साबिर पाक सबको एक सूत्र में बांधने का काम करती है. दरगाह साबिर पाक में देश विदेश से जायरीन पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में छेड़छाड़ से बिगड़ा माहौल, नाराज लोग सड़कों पर निकले, इलाके में पुलिस-पीएसी तैनात
सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने बताया कि जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी, रोजा इफ्तार, साबरी लंगर, कुल शरीफ और महफिले समां का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, जश्न में दूर-दराज और आसपास के अकीदतमंद शामिल होने आ रहे हैं. जिस तरह देशभर में जश्न-ए-साबिर पाक मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से कलियर दरगाह साबिर पाक में ट्रस्ट की ओर से जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया जा रहा है.