ETV Bharat / state

जनहित हस्ताक्षर अभियान समिति का आग्रह, 2024 में हरिद्वार से चुनाव लड़ें पीएम मोदी

जनहित हस्ताक्षर अभियान समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करने जा रही है कि वो साल 2024 का चुनाव हरिद्वार लोकसभा सीट से लड़ें. इसके लिए वो जिले भर में एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाने वाले हैं, जिसमें 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 1:26 PM IST

हरिद्वार: जनहित हस्ताक्षर अभियान समिति से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो साल 2024 का लोकसभा चुनाव हरिद्वार सीट से लड़ें. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हस्ताक्षर अभियान समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि इसके लिए वो पूरे जिले में दस लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री मोदी को हस्ताक्षर वाली किताबें भेजेंगे.

कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि वो हरि के द्वार यानी हरिद्वार से साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ें. कर्ण सिंह सैनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर वहां का सर्वांगीण विकास किया. वो चाहते है कि काशी की तर्ज पर हरिद्वार का भी विकास हो. इसीलिए उनका प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि वो हरिद्वार से चुनाव लड़ें.
पढ़ें- दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी

कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव के द्वार काशी को संवारा है. ठीक उसी तरह अबकी बार हरि के द्वार हरिद्वार को भी संवारें. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे तो वो यहां से रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे. पीएम मोदी को हरिद्वार की जनता का भरपूर प्यार मिलेगा. बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भी बीजेपी से ही रमेश पोखरियाल निशंक हैं.
पढ़ें- देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमि बैनामों में बड़ा घोटाला, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए एसआईटी गठित

हरिद्वार: जनहित हस्ताक्षर अभियान समिति से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो साल 2024 का लोकसभा चुनाव हरिद्वार सीट से लड़ें. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हस्ताक्षर अभियान समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि इसके लिए वो पूरे जिले में दस लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री मोदी को हस्ताक्षर वाली किताबें भेजेंगे.

कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि वो हरि के द्वार यानी हरिद्वार से साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ें. कर्ण सिंह सैनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर वहां का सर्वांगीण विकास किया. वो चाहते है कि काशी की तर्ज पर हरिद्वार का भी विकास हो. इसीलिए उनका प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि वो हरिद्वार से चुनाव लड़ें.
पढ़ें- दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी

कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव के द्वार काशी को संवारा है. ठीक उसी तरह अबकी बार हरि के द्वार हरिद्वार को भी संवारें. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे तो वो यहां से रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे. पीएम मोदी को हरिद्वार की जनता का भरपूर प्यार मिलेगा. बता दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भी बीजेपी से ही रमेश पोखरियाल निशंक हैं.
पढ़ें- देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमि बैनामों में बड़ा घोटाला, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए एसआईटी गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.