हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से कई लोग जान गंवा रहे हैं. ऐसे में, कई बच्चे हैं जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे बच्चों के लिए कई संस्था आगे आकर काम कर रही हैं.
कोरोनाकाल में लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने जमदग्नि पब्लिक स्कूल में उन बच्चों की फीस माफ कर दी है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपने माता-पिता को खो दिया है और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दो IPS के दायित्वों में फेरबदल, संजय गुंज्याल को मिली नई जिम्मेदारी
ओमप्रकाश जमदग्नि का कहना है कि जमदग्नि पब्लिक स्कूल में ऐसे बच्चों को 12वीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.