ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर सीएम धामी ने गाया राम भजन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल संग्रह कार्यक्रम में लिया हिस्सा - Kalash Yatra of saints to Ayodhya

Jal Kalash Yatra starts from Haridwar हरिद्वार से अयोध्या राम मंदिर के लिए संतों की जल कलश यात्रा रवाना हो चुकी है. यात्रा गंगा, गंगोत्री, यमुनोत्री और सरयू का जल लेकर अयोध्या पहुंचेगी. इन्हीं जल से प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला का स्नान होगा.

haridwar
हरिद्वार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 10:19 PM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को शुरू की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इससे पहले गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. इस दौरान हरी पैड़ी पर प्रभु राम के नाम का कीर्तन भी किया गया. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी भी साधु-संतों के साथ रामराग की धुन में खोते दिखाई दिए.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज हर की पौड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जिसमें पूरा देश राम मय हो गया है। pic.twitter.com/JgJ1M3NfIT

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पूरी के नेतृत्व में यात्रा गंगोत्री, यमनोत्री, गंगा और बागेश्वर की सरयू नदी का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा. 15 जनवरी से शुरू अपने अलग-अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. जिसमें पूरा देश राममय हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस पल का 500 साल तक इंतजार किया, 22 जनवरी को उस पल का इंतजार खत्म होगा और राम मंदिर जो सपना लाखों-करोड़ों हिंदुओं और साधु संतों ने देखा था, वह पूरा होगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होगी मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने जारी किया कार्यक्रम

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि इस कलश यात्रा में गंगा, यमुनोत्री, गंगोत्री और बागेश्वर की सरयू नदी का जल लेकर अयोध्या ले जाया जाएगा. एक दिन नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के बाद अयोध्या पहुंचेगी. जहां इसी जल से रामलला का स्नान प्राण प्रतिष्ठा से पहले कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी जल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का स्नान कराएंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को शुरू की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इससे पहले गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. इस दौरान हरी पैड़ी पर प्रभु राम के नाम का कीर्तन भी किया गया. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी भी साधु-संतों के साथ रामराग की धुन में खोते दिखाई दिए.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज हर की पौड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जिसमें पूरा देश राम मय हो गया है। pic.twitter.com/JgJ1M3NfIT

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पूरी के नेतृत्व में यात्रा गंगोत्री, यमनोत्री, गंगा और बागेश्वर की सरयू नदी का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा. 15 जनवरी से शुरू अपने अलग-अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. जिसमें पूरा देश राममय हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस पल का 500 साल तक इंतजार किया, 22 जनवरी को उस पल का इंतजार खत्म होगा और राम मंदिर जो सपना लाखों-करोड़ों हिंदुओं और साधु संतों ने देखा था, वह पूरा होगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होगी मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने जारी किया कार्यक्रम

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि इस कलश यात्रा में गंगा, यमुनोत्री, गंगोत्री और बागेश्वर की सरयू नदी का जल लेकर अयोध्या ले जाया जाएगा. एक दिन नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के बाद अयोध्या पहुंचेगी. जहां इसी जल से रामलला का स्नान प्राण प्रतिष्ठा से पहले कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी जल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का स्नान कराएंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

Last Updated : Jan 15, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.