ETV Bharat / state

हरियाणा से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कई हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भी बरामद - Interstate vehicle thief arrested from Haryana

हरिद्वार पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में करीब 51 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी शातिर किस्म का चोर है.

Etv Bharat
हरियाणा से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 5:36 PM IST

हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष के घर के बाहर खड़ी थार 28 जुलाई को चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत पर चोरी की गई थार गाड़ी का पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस ने थार बरामद करते हुए चोरी के मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ओर लॉक बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में करीब 51 मुकदमे दर्ज हैं.

शुक्रवार 28 जुलाई को हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला से घर के बाहर खड़ी एक थार कार चोरी की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आधार पर आरोपियों का पीछा कर हरियाणा के परवल से मुख्य आरोपी रतन सिंह मीणा को गिरफ्तार किया. चोरी का खुलासा करते हुए, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया 28 तारीख को बहादराबाद निवासी मनीष की थार चोरी हो गई थी, जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया. जैथपुर पलवल में उसे ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस से भी मदद ली गई. गाड़ी को कैप्चर करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपियों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की. कुछ आगे जाने के बाद बहादराबाद चौकी प्रभारी अशोक के द्वारा वाहन पर फायर भी किया गया. जिससे गाड़ी का टायर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कैप्चर करने में सफलता प्राप्त कर ली.

पढ़ें- उत्तराखंड में तरासे जाएंगे खिलाड़ी, नेशनल गेम्स से पहले होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, खेल विभाग, संघ ने तेज की तैयारियां

मौके से मुख्य अभियुक्त रतन सिंह निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया ,लेकिन इस दौरान उसका साथी भागने में सफल हो गया. आरोपी के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं. अभी तक जो जानकारी मिल पाई है, राजस्थान ,यूपी एमपी ,हरियाणा और उत्तराखंड में पांच राज्यों में इसका गैंग ऑपरेटिव है. अपराधी द्वारा जो प्रथम दृष्टया पूछताछ हुई है उसने बताया कि जो नए वाहन थे उसको वह बेच दिया करता है. पुराने वाहनों को यहां वहां भेज देता था. गाड़ियों का लॉक सिस्टम तोड़ने के लिए आधुनिक उपकरण उसके पास थे. उसके पास से लगभग 69 चाबियां बरामद हुई है. नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.

हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष के घर के बाहर खड़ी थार 28 जुलाई को चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत पर चोरी की गई थार गाड़ी का पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस ने थार बरामद करते हुए चोरी के मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ओर लॉक बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में करीब 51 मुकदमे दर्ज हैं.

शुक्रवार 28 जुलाई को हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला से घर के बाहर खड़ी एक थार कार चोरी की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आधार पर आरोपियों का पीछा कर हरियाणा के परवल से मुख्य आरोपी रतन सिंह मीणा को गिरफ्तार किया. चोरी का खुलासा करते हुए, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया 28 तारीख को बहादराबाद निवासी मनीष की थार चोरी हो गई थी, जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया. जैथपुर पलवल में उसे ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस से भी मदद ली गई. गाड़ी को कैप्चर करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपियों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की. कुछ आगे जाने के बाद बहादराबाद चौकी प्रभारी अशोक के द्वारा वाहन पर फायर भी किया गया. जिससे गाड़ी का टायर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कैप्चर करने में सफलता प्राप्त कर ली.

पढ़ें- उत्तराखंड में तरासे जाएंगे खिलाड़ी, नेशनल गेम्स से पहले होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, खेल विभाग, संघ ने तेज की तैयारियां

मौके से मुख्य अभियुक्त रतन सिंह निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया ,लेकिन इस दौरान उसका साथी भागने में सफल हो गया. आरोपी के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं. अभी तक जो जानकारी मिल पाई है, राजस्थान ,यूपी एमपी ,हरियाणा और उत्तराखंड में पांच राज्यों में इसका गैंग ऑपरेटिव है. अपराधी द्वारा जो प्रथम दृष्टया पूछताछ हुई है उसने बताया कि जो नए वाहन थे उसको वह बेच दिया करता है. पुराने वाहनों को यहां वहां भेज देता था. गाड़ियों का लॉक सिस्टम तोड़ने के लिए आधुनिक उपकरण उसके पास थे. उसके पास से लगभग 69 चाबियां बरामद हुई है. नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.